करोड़ों की लूट का आरोपी पुलिस हिरासत से फरार:माल बरामदगी के दौरान पेट दर्द की शिकायत की, खेत जाने के दौरान भागा

फिरोजाबाद में करोड़ों की लूट के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया है। रविवार दोपहर पुलिस उसे माल बरामदगी के लिए ले जा रही थी, तभी उसने पेट दर्द की शिकायत की और बाजरा के खेत से शौच करने के दौरान चकमा देकर भाग निकला। इस घटना के बाद जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। यह घटना मक्खनपुर थाना क्षेत्र के खेड़ा गणेशपुर के पास हुई। इंस्पेक्टर चमन शर्मा अपने तीन सिपाहियों के साथ आरोपी को लेकर जा रहे थे। आरोपी ने पेट में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे हथकड़ी लगाकर बाजरा के खेत में बिठा दिया। जब सिपाही पानी लेने गए, तो आरोपी खेत से ही फरार हो गया। उसके हाथ में हथकड़ी लगी हुई थी। दरअसल, शुक्रवार को थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव घुनपई के पास जीके कंपनी की कैश वैन से बदमाशों ने दो करोड़ रुपए की लूट की थी। पुलिस ने शनिवार शाम इस घटना का खुलासा करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उनके पास से एक करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि बरामद की थी। इंस्पेक्टर चमन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद शनिवार रात को भी आरोपी तीन बार शौच करने गया था और उसे अस्पताल ले जाकर दवा भी दिलवाई गई थी। रविवार दोपहर एक बजे जब उसे माल बरामदगी के लिए ले जाया जा रहा था, तब उसने दोबारा पेट दर्द की शिकायत की। इस घटना के बाद पूरे जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस चेकिंग कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TPcZjGN