करेंट अफेयर्स और हिस्ट्री के प्रश्नों में रहा बदलाव:PCS प्री एग्जाम में UP सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं पर भी रहे सवाल
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े नियम बनाए गए थे। इससे कहीं से भी किसी प्रकार के पेपर लीक या अन्य घटनाओं की सूचना नहीं मिली। जब अभ्यर्थी परीक्षा देकर बाहर निकले तो उनके हाव-भाव में आत्मविश्वास और संतोष साफ झलक रहा था। परीक्षार्थियों ने कहा करेंट अफेयर्स और हिस्ट्री के प्रश्नों में रहा बदलाव रहा। प्रश्नाें प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़ सवाल पूछे गए थे। परीक्षार्थी सौरभ दुबे ने बताया कि इस बार के पेपर पैटर्न में आयोग ने बदलाव किया है। सामान्य अध्ययन प्रथम पेपर में दो घंटे का समय पर्याप्त था.जबकि दूसरा पेपर सीसैट का आसान था। कुल 100 प्रश्नों में सामान्य हिन्दी और अंग्रेजी के 40 से 45 प्रश्न पूछे गए थे। वहीं, गणित और रीजनिंग के सवाल भी मीडियम स्तर के थे। ऐसा रहा पेपर का प्रारूप परीक्षार्थियों ने बातचीत के दौरान बताया कि पेपर “ईजी टू मॉडरेट” यानी आसान से कठिन स्तर का था.कई छात्रों ने बताया कि इस बार के प्रश्नपत्र का स्तर ऐसा था कि जिन्होंने भी करेंट अफेयर्स और हिस्ट्री पर अच्छी तैयारी की होगी उनका चयन लगभग तय है। समसामयिकी सेक्शन में पुरस्कार से ख़ूब प्रश्न पूछे गए, जिसमें ज्ञानपीठ, पुलित्जर,और साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार से संबंधित प्रश्न देखने को मिले. वही अभ्यर्थियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश विशेष के प्रश्न भी इस बार आयोग ने सीधे पूछे हैं जबकि पहले इस सेक्शन से प्रश्न कम आते थे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/l2V0w9D
Leave a Reply