करवा चौथ पर गढ़चोला और सिल्क साड़ी का बढ़ा क्रेज:मेरठ के बाजारों में महिलाएं करवा चौथ के लिए पसंद कर रहीं हेंड वर्क और ट्रेंडी फैब्रिक

करवा चौथ के त्योहार को लेकर शहर के बाजारों में इस समय साड़ियों की जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है। आकर्षक साड़ी के मालिक निमित जैन का कहना है कि हर साल नया ट्रेंड जरूर आता है, लेकिन सिल्क साड़ी का क्रेज कभी कम नहीं होता। उन्होंने बताया, “कुछ लोग फ्रेंडी फैब्रिक और जिम्मी चू पैटर्न्स की ओर झुक रहे हैं, पर सिल्क का आकर्षण इस बार भी सबसे ज्यादा है। वहीं सेंट्रल मार्केट स्थित राज साड़ी महल के मालिक मोहित बताते हैं कि पिछले 25 सालों से वे इस कारोबार से जुड़े हैं और हर साल करवा चौथ पर महिलाओं की पसंद में बदलाव देखने को मिलता है। मोहित के अनुसार, इस बार सबसे ज्यादा मांग गढ़चोला साड़ियों की है। वहीं फ्रेंडी फैब्रिक पर किया गया हेंड वर्क महिलाओं को खूब पसंद आ रहा है। इसके अलावा लाइट रेंज की ऑर्गेंजा, शिफॉन और सिल्क साड़ियां भी ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई हैं। करवा चौथ के मौके पर बाजारों में चमकीली साड़ियों, ट्रेडिशनल डिजाइनों और आधुनिक टच का मेल देखने को मिल रहा है। दुकानों पर महिलाओं की भीड़ और रंग-बिरंगी साड़ियों से मेरठ के बाजार त्योहार की रौनक से सराबोर हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kBzjZIp