करवाचौथ पर सजा बरेली, छलके सजे हाथों का प्यार:10 फोटो में देखिए- मेयर, सांसद, मंत्री और भजन गायिका ने कैसे मनाया व्रत

करवाचौथ का त्योहार शुक्रवार को पूरे बरेली समेत देश भर में धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही सुहागिनों ने सोलह श्रृंगार कर व्रत रखा और शाम को चांद निकलने का इंतजार किया। कहीं छतों पर पूजा की थालियां सजी तो कहीं मंदिरों में घंटियां बजीं। इस मौके पर आम महिलाओं के साथ शहर की हस्तियों ने भी चांद के दीदार के बाद अपने जीवनसाथी की लंबी उम्र की कामना की। मेयर ने की पूजा, सांसद ने दी शुभकामनाएं बरेली की मेयर डॉ. उमेश गौतम की पत्नी ने पारंपरिक विधि से करवाचौथ का व्रत रखा। परिवार के साथ उन्होंने चांद के दर्शन किए और आरती उतारी। वहीं सपा सांसद नीरज मौर्य की पत्नी ने भी सजधजकर करवा माता की पूजा की। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने तोड़ा व्रत, कहा- चांद जैसा उजला रहे परिवार का जीवन उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने भी करवाचौथ का व्रत रखा। पति गिरधारी पप्पू आर्या के साथ उन्होंने पूजा अर्चना की और कहा कि करवाचौथ सिर्फ व्रत नहीं, रिश्ते की गहराई का प्रतीक है। जब पत्नी सच्चे मन से पति के लिए प्रार्थना करती है, तो घर में सकारात्मक ऊर्जा भर जाती है। भजन गायिका अंजली द्विवेदी ने गाया “चांद आये तो साजन को बुला देना” बरेली की प्रसिद्ध भजन गायिका अंजली द्विवेदी ने करवाचौथ की रात अपने घर में विशेष पूजा का आयोजन किया। उन्होंने भक्ति और प्रेम से भरे भजन गाए, जिनमें “चांद आये तो साजन को बुला देना” और “करवा चौथ का व्रत अमर रहे” जैसे गीतों पर महिलाओं ने थालियां घुमाईं। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता ने भी मनाया करवाचौथ बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता, रिटायर्ड डीएसपी जगदीश सिंह पाटनी ने भी अपनी पत्नी के साथ करवाचौथ का पर्व मनाया। परिवार के साथ उन्होंने पारंपरिक विधि से पूजा की और कहा कि यह त्योहार भारतीय संस्कृति की खूबसूरती को दर्शाता है, जहां दंपती एक-दूसरे के सुख-दुख में भागीदार बनते हैं। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मयंक शुक्ला ने पत्नी संग पूजा की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मयंक शुक्ला ने अपनी पत्नी के साथ करवाचौथ का व्रत मनाया। दोनों ने साथ बैठकर पूजा की और एक-दूसरे के प्रति स्नेह और विश्वास का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि करवाचौथ रिश्तों में गहराई और जिम्मेदारी का प्रतीक है। उद्योगपतियों और व्यापारियों ने भी मनाया करवाचौथ शहर के उद्योगपति, होटल, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप और रेता-बजरी व्यापारी लिटिल गुप्ता, सिटील गुप्ता और अमन गुप्ता ने भी अपनी पत्नियों के साथ करवाचौथ मनाया। परिवारों ने मिलकर पूजा की, चांद को अर्घ्य दिया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर व्रत तोड़ा। बार एसोसिएशन अध्यक्ष और सोशल वर्कर परिवारों में भी खुशी का माहौल बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज हरित की पत्नी और सोशल वर्कर विक्की भरतौल की पत्नी ने भी पारंपरिक विधि से करवाचौथ मनाया। दोनों परिवारों ने साथ बैठकर आरती की और व्रत तोड़ने के बाद दुआएं मांगी कि परिवार में हमेशा प्रेम और एकता बनी रहे। शहर के मंदिरों में दिखी रौनक दोपहर से ही बरेली के अलग अलग इलाकों में महिलाओं की भीड़ रही। लाल चुनरी, मेंहदी से सजे हाथ, और माथे पर सिंदूर- हर ओर खुशियों का माहौल था। 10 फोटो में देखिए करवाचौथ की झलकियां शहर की हर छत से दिखा प्रेम का चांद रात होते ही जैसे ही चांद निकला, वैसे ही बरेली की हर छत से पूजा की थालियां चमक उठीं। छलनी से चांद देखकर पूजा की।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/X84tL0U