करनाल में ट्रक की टक्कर से पिकअप पलटी:2 बच्चों की मौत, कई लोग घायल; पंजाब से यूपी लौट रहा था परिवार
करनाल में रविवार देर रात को करनाल-कुरूक्षेत्र बॉर्डर पर नेशनल हाईवे-44 पर पिकअप और ट्रक की टक्कर हो गई। जिससे पिकअप हाईवे पर पलट गई। हादसे में 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक लड़का और एक लड़की शामिल हैं। जबकि अन्य कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया और दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया। पिकअप में 14 से 15 लोग थे सवार यह हादसा जीटी रोड कासु ढाबे के पास हुआ। पिकअप गाड़ी में करीब 14 से 15 लोग सवार थे और उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे, जो पंजाब से आ रहे थे। इस हादसे में मौके पर ही संध्या (6) पुत्री राजेंद्र निवासी उत्तर प्रदेश और रोहित पुत्र जोगिंदर (5) साल मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रात को ही अन्य घायलों को नीलोखेड़ी अस्पताल पहुंचाया गया। 70-80 की स्पीड से आया ट्रक, 10 फीट दूर पलटी पिकअप घटना के प्रत्यक्षदर्शी और घायल युवक ने बताया कि वे पंजाब के होशियारपुर से चले थे और यूपी के बदायूं अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही गाड़ी करनाल-कुरूक्षेत्र बॉर्डर पर पहुंची, तो पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक करीब 70-80 की स्पीड पर था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप करीब 10 फीट दूर पलट गई और उसमें सवार लोग सड़क पर जा गिरे। दो बच्चे पिकअप के नीचे दब गए, जिनकी दबने से मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी लौट रहे थे घर पुलिस के अनुसार, पिकअप में मजदूर सवार थे, जो पंजाब में काम करते थे और त्योहारों से पहले यूपी के बदायूं स्थित अपने घर लौट रहे थे। सभी परिवारों में छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे। हादसे के बाद सड़क पर बिखरे सामान और रोते-बिलखते परिजनों का मंजर दिल दहला देने वाला था। पिकअप पलटते ही चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल डायल-112 की टीम और हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत करनाल के नजदीकी अस्पताल भेजा। वहीं दोनों बच्चों के शवों को करनाल मोर्चरी हाउस भेज दिया गया। पुलिस ने कहा कि हादसे में दो मासूम बच्चों की जान गई है और अन्य लोग घायल हैं। घायलों की हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है। मामले की जांच कर रही पुलिस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने वाला वाहन अज्ञात है और उसकी पहचान के लिए CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्राथमिक जांच में साफ हुआ है कि हादसा ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply