करनाल के मां-बेटे समेत 6 की मौत,VIDEO:अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जाते ट्रक में घुसी कार; ड्राइवर रात ही ज्वाला जी से लौटा था

हरियाणा में करनाल के रहने वाले 6 लोगों की उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में मौत हो गई। इनमें 3 महिलाएं और 3 पुरुष हैं। एक घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरीदपुर गांव की महिला के पति की कैंसर की बीमारी की वजह से मौत हो गई थी। बुधवार को वह अपने बेटों और परिवार के अन्य लोगों के साथ अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रही थी। पानीपत-खटीमा मार्ग पर उनकी कार आगे ट्रक में जा घुसी। चीख-पुकार सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी को गाड़ी से निकाला। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में भिजवाया है। घटना का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है जिसमें अर्टिगा कार तेज रफ्तार में सीधी ट्रक से टकराती हुई नजर आ रही है। यह भी सामने आया कि जो ड्राइवर गाड़ी चला रहा था, वह रात ही ज्वाला जी से लौटा था। कार मालिक ने बुकिंग की वजह से जबरन उसे भेजा था। ऐसे में उसे झपकी आने से हादसे की संभावना जताई जा रही है। एक्सीडेंट से जुड़े PHOTOS… अब सिलसिलेवार ढंग से जानिए कैसे हुआ हादसा… 21 सितंबर को हार्टअटैक से मौत हुई
करनाल के फरीदपुर गांव के रहने वाले महेंद्र जुनेजा (51) की सोमवार (22 सितंबर) की रात 11 बजे हार्ट फेल होने से मौत हो गई थी। उन्हें 6 साल से कैंसर था। आज बुधवार को उनकी देसाई (मौत के 10वें दिन की रस्म) थी। बुधवार सुबह पौने पांच बजे परिवार के लोग 2 गाड़ियों में महेंद्र की अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार के लिए निकले। 2 कारों में सवार थे परिवार के लोग
महेंद्र के भाई राजेंद्र ने बताया कि अर्टिगा कार में महेंद्र की पत्नी मोहिनी (45), बड़ा बेटा पीयूष (22), छोटा बेटा हार्दिक (17), जीजा राजेंद्र (60), बहन विम्मी (50), छोटी बहन अंजू (46) और ड्राइवर शिवा (23) थे। दूसरी गाड़ी ब्रेजा को ड्राइवर संदीप चला रहा था। इस गाड़ी में महेंद्र का भाई आत्मप्रकाश, सुरेंद्र, बहन मंजू और उसका साला बाबू था। अर्टिगा कार ट्रक में घुसी
राजेंद्र ने आगे बताया कि सुबह 6 बजे के पास दोनों गाड़ियां मुजफ्फरनगर पहुंची तो तितावी एरिया में जयदेव होटल के पास आगे चल रही अर्टिगा कार खड़े ट्रक से टकरा गई। ब्रेजा कार में परिवार के दूसरे लोग पीछे ही चल रहे थे। उन्होंने तुरंत कार रोकी और परिवार के सदस्यों को संभाला। 5 लोगों की मौके पर मौत, 2 घायल
उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि अर्टिगा का अगला हिस्सा ट्रक में फंस चुका था। घटना देख आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। बड़ी मुश्किल से कार की खिड़की काटकर सभी को बाहर निकाला गया। मोहिनी, पीयूष, राजेंद्र, विम्मी और ड्राइवर शिवा की मौके पर मौत हो चुकी थी। अंजू और हार्दिक गंभीर रूप से घायल थे। एक ने अस्पताल में दम तोड़ा
राजेंद्र के मुताबिक, एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को तुरंत बघरा कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CHC) ले जाया गया। यहां अंजू ने दम तोड़ दिया। हार्दिक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिवार के लोग उसे पानीपत के लिए निजी अस्पताल में लेकर आए हैं। महेंद्र की सेनेटरी की दुकान थी
राजेंद्र ने बताया कि भाई महेंद्र जुनेजा की पिछले 7 साल से पानीपत में सेनेटरी स्टोर की दुकान है। उसके 2 बेटे- पीयूष और हार्दिक हैं। पीयूष ने 12वीं करने के बाद कॉलेज में एडमिशन लिया था। हार्दिक 10वीं क्लास में था। पिता के बीमार होने के बाद दोनों भाई दुकान संभालते थे। ड्राइवर रात को ज्वाला जी के दर्शन करके आया था
हादसे में जान गंवाने वाला ड्राइवर शिवा भी करनाल के ही फरीदपुर गांव का रहने वाला था। उसके 2 छोटे भाई अरुण और मोहित हैं। शिवा की 3 साल पहले दिल्ली की काजल से शादी हुई थी। उसका एक डेढ़ साल का बेटा रोनित है। परिवार ने बताया कि शिवा मंगलवार रात को हिमाचल में स्थित ज्वालाजी के दर्शन करके लौटा था। वह आज हरिद्वार नहीं जाना चाहता था, लेकिन कार मालिक ने आकर कहा कि बुकिंग हो चुकी है, इसलिए जाना पड़ेगा। इसके बाद शिवा घर से चला गया। महेंद्र की बहन-जीजा की हैंडलूम फैक्ट्री
महेंद्र की बहन विम्मी का परिवार पानीपत के अंसल में रहता है। उनके पति राजेंद्र कामरा की नूरवाला एरिया में फैक्ट्री है। राजेंद्र 4 भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। इनके पास 2 बच्चे हैं, जिसमें बड़ा बेटा दुष्यंत कामरा है और छोटी बेटी याशिमा है। याशिमा चंडीगढ़ में पढ़ाई कर रही है। बेटे की 3 साल पहले शादी हो चुकी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4o3v6uO