करंडा-वाराणसी मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त, गड्ढों में तब्दील:कुछ महीने पहले बनी सड़क भारी वाहनों से क्षतिग्रस्त

गाजीपुर के करंडा क्षेत्र को चोचकपुर होते हुए वाराणसी से जोड़ने वाली मुख्य सड़क कुछ महीने पहले ही बनी थी, लेकिन भारी वाहनों के लगातार आवागमन के कारण यह चोचकपुर से नंदगंज तक क्षतिग्रस्त होकर गड्ढों में बदल गई है। चांड़ीपुर गांव के पास सड़क की स्थिति विशेष रूप से खराब है, जहां बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और बारिश के बाद पानी भर जाने से तालाब जैसी स्थिति हो जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि इन गड्ढों में गिरने से दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है, खासकर बच्चों के स्कूल जाने के दौरान। स्थानीय लोगों के अनुसार, दिन-रात तेज रफ्तार से चलने वाले भारी ट्रक गड्ढों से बचने के लिए सड़क पर अनियंत्रित तरीके से चलते हैं, जिससे पैदल चलने वालों और छोटे वाहनों के लिए खतरा बढ़ जाता है। बारिश न होने पर ट्रकों से उड़ने वाली धूल से भी लोगों को परेशानी होती है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने सड़क के निर्माण और भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए कई बार प्रशासन से गुहार लगाई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। यह सड़क पूरे करंडा क्षेत्र को वाराणसी सहित अन्य शहरों से जोड़ती है। स्थानीय पंकज यादव ने सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि या तो सड़क का निर्माण घटिया हुआ है या यह इतने भारी वाहनों का भार सहने में सक्षम नहीं है। उन्होंने सरकारी अधिकारियों की उदासीनता पर चिंता व्यक्त की। अभिषेक कुमार ने कहा कि आधुनिक युग में भी खराब सड़कों के कारण लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है और सरकारी तंत्र इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। राहुल चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के लोग ट्रकों के लगातार आवागमन से परेशान हैं, लेकिन झूठे मुकदमों के डर से धरना प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/283v1Si