करंट की चपेट में आकर युवक गंभीर घायल:रायबरेली के बछरावां रेलवे स्टेशन पर हुई घटना

रायबरेली के बछरावां रेलवे स्टेशन पर बुधवार देर रात एक युवक बिजली के करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। घटना रात करीब 11 बजे हुई, जब युवक स्टेशन पर लगे एक इलेक्ट्रिक बॉक्स के तारों को छू रहा था। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, कसरावा थाना बछरावां निवासी 30 वर्षीय शिवकुमार पुत्र श्याम बुधवार सुबह अपने घर से निकला था। देर रात वह रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा और वहां लगे इलेक्ट्रिक बॉक्स के तारों को छूने लगा, जिसके बाद वह विद्युत करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने के बाद झुलसता हुआ शिवकुमार पास के एक तालाब में कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई। इसके बाद वह अपने गांव की ओर भागा। रास्ते में कुछ लोगों ने उसे देखा और तुरंत रोककर एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलने पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर स्थानीय पुलिस और रेलवे जीआरपी भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। मौके पर पहुंचे युवक के परिजनों ने बताया कि शिवकुमार मानसिक रूप से विक्षिप्त है और बुधवार सुबह घर से निकला था। उन्होंने पुष्टि की कि वह इस दुर्घटना का शिकार हो गया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/olfnGqt