कफ सीरप चाहिए तो पहले डॉक्टर से लिखवाना होगा:प्रयागराज में शुरू हुई छापेमारी, मेडिकल स्टोरों से लिए जा रहे कफसीरप के नमूने

मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सीरप पीने से 14 बच्चों की मौत के बाद अब यूपी में भी इस पर सख्ती बरती जा रही है। केंद्र सरकार की तरफ से सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। यदि किसी को कफ सीरप चाहिए तो वह सीधे मेडिकल स्टोर पर जाकर नहीं खरीद सकता है। बल्कि पहले उसे डॉक्टर से संपर्क करना होगा और डॉक्टर के पर्चे पर लिखवाने के बाद ही मेडिकल स्टोर पर उसे कफ सीरप मिल सकेगा। प्रयागराज में भी इसे सख्ती से लागू किया जा रहा है। यहां खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी भी शुरू हुई है। कुछ मेडिकल स्टोरों से कफ सीरप के नमूने भी लिए गए हैं और उसकी जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। 3 दिन में करीब 10 नमूने लिए गए अपर जिलाधिकारी सत्यम मिश्रा की ओर से निर्देशित किया गया है कि मेडिकल स्टाेर, सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में संलग्न पत्र में उल्लिखित औषधि या मेसर्स खेसन फार्मास्युटिकल द्वारा निर्मित अन्य कोई भी कफ सीरप पाये जाने पर उसका नमूना संकलित करते हुए अभिरक्षा में लेने व रोकने की कार्यवाही करते हुए कफ सिरप के सभी नमूनों का प्रयोगशाला में परीक्षण हेतु तत्काल भेजे जाएं। इसके बाद अभी तक सीएमएसडी दवा स्टोर तेलियरगंज से 2 कफ सीरप का मूना संग्रहीत किया गया एवं 2 औषधि नमूने थोक मार्केट (लीडर रोड) से लिए गए हैं। पिछले तीन दिनों में करीब 10 नमूने लिए गए हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/diL8TNJ