कप्तानगंज में आग से जलकर खाक हुई किसान की झोपड़ी:एक घंटे बाद पहुंची दमकल टीम, स्थानीय लोगों ने पाया काबू, सामान जला

कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के पगार चिलवान गांव में अज्ञात कारणों से एक झोपड़ी में आग लग गई। इस घटना में झोपड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई, हालांकि स्थानीय लोगों की सूझबूझ से एक भैंस और उसका बच्चा सुरक्षित बचा लिए गए। आग बुझाने में ग्रामीणों को करीब एक घंटे का समय लगा। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते झोपड़ी में रखा सारा सामान, जिसमें कपड़े और रोजमर्रा की वस्तुएं शामिल थीं, जलकर राख हो गया। झोपड़ी के मालिक अन्नू साहनी ने बताया कि वे गांव में रहते हैं, लेकिन खाना झोपड़ी में ही बनता था। घटना के समय वे देर रात धान की कटाई के लिए खेत में थे। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों का आरोप है कि दमकल विभाग को तुरंत सूचना दी गई थी, लेकिन दमकल वाहन घटना स्थल से महज 2 किलोमीटर दूर होने के बावजूद एक घंटे बाद पहुंचा। इस देरी को लेकर लोगों में काफी रोष है। अन्नू साहनी ने आशंका जताई है कि किसी ने जानबूझकर उन्हें नुकसान पहुंचाने के इरादे से यह आग लगाई है। खबर लिखे जाने तक इस संबंध में कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया था।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/E2sWyth