कन्नौज में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान:मेहंदी घाट पर जिला गंगा समिति ने चलाया स्वच्छता कार्यक्रम, साफ-सफाई की
कन्नौज में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत शुक्रवार को मेंहदी घाट पर जिला गंगा समिति की ओर से स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां कार्यक्रम स्वच्छता एवं श्रमदान, गंगा शपथ, हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी विद मां गंगा, जन जागरूकता अभियान एवं गंगा चौपाल जैसे कई कार्यक्रम किए गए। डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देशन और मुख्य विकास अधिकारी आरके चौधरी के मार्गदर्शन में नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी अजय त्रिपाठी के नेतृत्व में ये कार्यक्रम हुआ। जिसमें जिला गंगा समिति, वन विभाग, एनसीसी कैडेट्स, गंगा प्रहरी, गंगा विचार मंच एवं समाजसेवियों के संयुक्त प्रयासों से यह अभियान एक जन-आंदोलन का रूप ले सका। इस दौरान सफाई अभियान, सेल्फी विद मां गंगा, जन-जागरूकता अभियान एवं गंगा चौपाल, गंगा शपथ, गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प, हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गंगा विचार मंच के जिला संयोजक अनिल द्विवेदी, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी सागर महेश्वरी, खंड विकास अधिकारी कन्नौज दिनेश चंद्र, क्षेत्रीय वनाधिकारी लल्लू सिंह, कौटिल्या इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर आदर्श पांडेय, शिवांग श्रीवास्तव, विशाल दुबे श्रमदान किया। इस मौके पर गंगा वालंटियर्स राजेंद्र कुमार, अखिल, प्रिया प्रजापति, सूरज कश्यप, शाबान खान, अभिनव समेंत कई स्वयंसेवक रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7AzEi9C
Leave a Reply