कन्नौज के दुर्गा पंडाल में राफेल का मॉडल:आपरेशन सिंदूर की वीरांगनाओं को किया सलाम, महिला शक्ति को दिया सम्मान

कन्नौज के एक दुर्गा पंडाल राफेल रखा गया, जोकि भक्तों के आकर्षण का केंद्र है। राफेल के पास ही एक बैनर भी लगाया गया। जिसमें आपरेशन सिंदूर को अंजाम देने वाली लेफ्टिनेंट कर्नल और विंग कमांडर की फोटो छपी है। दुर्गा पंडाल में इसको महिला शक्ति के रूप में प्रदर्शित किया गया। एसबीएस इंटर कालेज के खेल मैदान पर समाजसेवी संस्था सन्मार्ग की ओर से लगातार 30वीं बार भव्य दुर्गा पंडाल सजाया गया। इस पंडाल में प्रवेश करते ही एक साइड में राफेल फाइटर जेट नजर आएगा। इस फाइटर जेट को कन्नौज के बलायपुल मोहल्ला निवासी समृद्धि पटेल के द्वारा फोम, पन्नी, लकड़ी और लोहे की पत्तियों की मदद से बनाया गया। ये राफेल सन्मार्ग दुर्गा पंडाल में देवी भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। समिति के वरिष्ठ सदस्य अमित मिश्रा ने बताया कि पंडाल में शक्ति स्वरूपा माता रानी की आराधना होती है। सरकार भी नारी सशक्तिकरण के लिए अभियान चला रही है। मिशन शक्ति को बढ़ावा देने के लिए पंडाल में उस फाइटर जेट को दर्शाया गया है, जिसने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ आपरेशन सिंदूर में वहां के आतंकियों की कमर तोड़ दी। राफेल के साथ ही आपरेशन सिंदूर को अंजाम देने वाली भारत की बहादुर बेटियों लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिक सिंह को भी दर्शाया गया है, ताकि उनसे प्रेरणा लेकर हमारे देश की अन्य बेटियां भी उसी तरह बहादुर बन सकें। कलकत्ता के कलाकरों ने सजाईं मूर्तियां- सन्मार्ग पंडाल में कुल 15 मूर्तियां लगाई गईं हैं। जिसमें नौ मूर्तियां देवी के सभी नौ स्वरूपों की हैं। 8 छोटी मूर्तियों के साथ ही भगवान गणेश और भगवान कार्तिकेय की मूर्तियों को सजाया गया। पंडाल के बीचोबीच में माता रानी की 10 फीट ऊंची मूर्ति को बंगाल के कलाकारों के द्वारा सजाया गया। कलकत्ता के रहने वाले विश्वजीत राय और उनके सहयोगी कलाकार कानपुर में रहकर मूर्ति कारोबार करते हैं। उन्होंने ही कन्नौज आकर मूर्तियों को सजाने के काम किया।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर