कड़ाधाम में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवती की मौत:मामा गंभीर घायल, लखनऊ से लौटते समय हुआ हादसा
कड़ा धाम थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई, जबकि उसके मामा गंभीर रूप से घायल हो गए। लखनऊ से परीक्षा देकर लौटते समय उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। यह घटना रविवार शाम करीब सवा सात बजे कड़ा धाम थाने के लेहदरी रोड स्थित गोविंदपुर मोड़ के पास हुई। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर गए। टक्कर के कारण युवती के सिर में गंभीर चोट आई। राहगीरों की सूचना पर कड़ा धाम पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस्माइलपुर ले जाया गया। चिकित्सकों ने 24 वर्षीय पूजा, पुत्री विजय कुमार (निवासी सोराँव) को मृत घोषित कर दिया। घायल मामा रंजीत पटेल (निवासी सल्लाहपुर हरिदियाही, थाना पुरामुफ्ती) का इलाज इस्माइलपुर सीएचसी में चल रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष कड़ा धाम धीरेंद्र सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zNZkAgs
Leave a Reply