कक्षा 6 की छात्रा बनी एक दिन की थानाध्यक्ष:मंझनपुर कोतवाली में जनसुनवाई कर महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी

कौशांबी जिले में बालिकाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से ‘मिशन शक्ति’ के तहत एक पहल की गई। परिषदीय विद्यालय की कक्षा 6 की छात्रा त्रिशा श्रीवास्तव को एक दिन के लिए मंझनपुर थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया। मंगलवार को मंझनपुर थाने में त्रिशा श्रीवास्तव ने थानाध्यक्ष की कुर्सी संभाली। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से जुड़ी कई शिकायतें सुनीं और उनके समाधान के लिए सुझाव भी दिए। उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिला हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी जानकारी दी। त्रिशा श्रीवास्तव ने बताया कि यदि वह भविष्य में पुलिस विभाग में शामिल होती हैं, तो उनकी प्राथमिकता उन महिलाओं की मदद करना होगी जो घरेलू हिंसा या अन्य समस्याओं के कारण आत्महत्या जैसे कदम उठाने पर मजबूर हो जाती हैं। इसी पहल के तहत एक अन्य छात्रा कोमल देवी को ‘मिशन शक्ति’ प्रभारी भी नियुक्त किया गया। यह कदम समाज में महिला सशक्तिकरण का संदेश देता है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EM5tDGz