कंटेनर ने बाइक को टक्कर मारी, पिता की मौत:आगरा-ग्वालियर हाईवे पर पुत्र घायल; चालक हिरासत में
आगरा-ग्वालियर हाईवे पर एक कंटेनर ने मंगलवार को मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई और पुत्र घायल हो गया। यह हादसा सैंया ग्राम पंचायत के निकट जौनई सिकंदरपुर मोड़ के पास हुआ। मृतक की पहचान रोशन सिंह के रूप में हुई है। उनके पुत्र शूरभान सिंह (उम्र करीब 45 वर्ष), जो ग्वालियर (मध्यप्रदेश) के भींगना थाना क्षेत्र के निवासी हैं, घायल हुए हैं। दोनों दोपहर में मोटरसाइकिल से आगरा जा रहे थे, तभी आगरा की ओर से आ रहे कंटेनर ने हाईवे पार करते समय उनकी बाइक में टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भेजा है। घायल शूरभान सिंह को इलाज के लिए सीएचसी सैंया में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कंटेनर चालक और कंटेनर को हिरासत में ले लिया है।
Curated by DNI Team | Source: https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/agra/saiyan/news/container-hits-bike-father-dies-136056068.html
Leave a Reply