औरैया में 25 हजार के इनामी बदमाश का हाफ एनकाउंटर:पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद

औरैया के बिधूना में थाना अछल्दा पुलिस ने बुधवार रात एक मुठभेड़ के बाद 25,000 रूपए के इनामी बदमाश रजनेश को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या और हत्या के प्रयास के मामलों में वांछित यह अपराधी पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया। पुलिस मुठभेड़ की 9 तस्वीर देखिए.. अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया कि पुलिस को बुधवार रात करीब 12:30 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी। इसके आधार पर पुलिस ने अधियारी पुलिया के पास फफूंद-छछूंद रोड पर वाहनों की चेकिंग शुरू की गई। लगभग 1:00 बजे फफूंद रोड की तरफ से आ रही एक बिना नंबर की डिस्कवर मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया गया। मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति अचानक मोड़कर बझेरा गांव की तरफ भागने लगा, जिससे उसकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। गिरने के तुरंत बाद बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस टीम ने सरकारी गाड़ी की आड़ लेकर आत्मरक्षा में जवाबी फायर किया। इस फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। वहीं पुलिस की गाड़ी में भी गोली लगने से उसमें होल हो गया। बताया कि घायल बदमाश की पहचान रजनेश पुत्र शिववीर, निवासी गौतला, थाना अछल्दा के रूप में हुई। वह थाना अछल्दा में हत्या और हत्या के प्रयास के मुकदमों में वांछित मुख्य अभियुक्त था और उस पर 25,000 रूपए का पुरस्कार घोषित था। अभियुक्त के कब्जे से एक 12 बोर का तमंचा, दो खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस 12 बोर और एक बिना नंबर की डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। घायल बदमाश रजनेश को तत्काल उपचार के लिए सीएचसी अछल्दा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति सामान्य बताई। अभियुक्त के विरुद्ध थाने पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं और पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही कर रही है। जानकारी देने के समय पुलिस क्षेत्राधिकारी बिधूना पी पुनीत मिश्रा व थानाध्यक्ष अछल्दा पंकज मिश्रा आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/R9dvFt2