औरैया में स्वच्छाग्रहियों का सम्मान:नगर पालिका इंटर कॉलेज में दिया गया स्वच्छता का संदेश, भेंट किया प्रेशर कुकर
औरैया के नगर पालिका इंटर कॉलेज में स्वच्छाग्रही सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम प्रदीप दुबे द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें विद्यालय में कार्यरत स्वच्छाग्रहियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती कुमकुम ने स्वच्छाग्रहियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान, स्वच्छाग्रही श्री मिथिलेश और श्रीमती कांति को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानाचार्य सुनील मिश्रा ने प्रेशर कुकर भेंटकर सम्मानित किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील कुमार मिश्रा ने विद्यार्थियों को साफ-सफाई के महत्व के बारे में प्रेरक संदेश दिया। उन्होंने कहा, “स्वच्छता केवल सरकारी अभियान नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन का संस्कार बनना चाहिए।” उन्होंने छात्रों से अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने और स्वच्छता कर्मियों के सम्मान के लिए समाज में जागरूकता फैलाने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे। बताया गया कि स्वच्छता नायकों के सम्मान की प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली है, और इस पहल को श्रीमती तेमसुतला ने दिशा प्रदान की है, जिनके प्रयासों से स्वच्छाग्रही अभियान एक जन-आंदोलन का रूप ले रहा है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/r4AMis1
Leave a Reply