औरैया में यातायात जागरूकता अभियान:महिलाओं से हेलमेट लगाने का अनुरोध, सीट बेल्ट पर किया सम्मानित
औरैया में 26 सितंबर 2025 को मिशन शक्ति 5.0 के तहत एक यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। उप संभागीय परिवहन कार्यालय औरैया के अधिकारियों और यातायात पुलिस विभाग के टीआई देवेंद्र कुमार ने इस अभियान का नेतृत्व किया। इस दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रही महिलाओं को हेलमेट पहनने का अनुरोध किया गया, जबकि सीट बेल्ट लगाकर चारपहिया वाहन चला रही महिलाओं को सम्मानित किया गया। अभियान के तहत, यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, उन महिलाओं को फूल भेंट किए गए जो बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रही थीं। उनसे सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने का विनम्र अनुरोध किया गया। वहीं, सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी का प्रदर्शन करते हुए सीट बेल्ट लगाकर वाहन चला रही महिलाओं को भी फूलों से सम्मानित किया गया। यह पहल सुरक्षित ड्राइविंग आदतों को प्रोत्साहित करने के लिए की गई।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DC7znKt
Leave a Reply