औरैया में तेज बारिश:बाजरा की फसलें चौपट, दशहरा महोत्सव की तैयारियों में आई बाधा

औरैया में दशहरे के दिन तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। सुबह से ही काले बादल छाए हुए थे, जिसके बाद झमाझम बारिश हुई। सड़कों पर सन्नाटा पसर गया और दशहरा महोत्सव की तैयारियों में भी बाधा आई। इस बेमौसम बारिश से अछल्दा विकास खंड क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान हुआ है। विशेष रूप से बघईपुर गांव में बाजरा की फसलें पूरी तरह चौपट हो गई हैं। गांव के किसान जयवीर सिंह खेरा की तीन बीघा बाजरा की फसल बर्बाद हो गई, जिससे उन्हें लगभग 20 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। इसी तरह, रामचंद खेरा की चार बीघा बाजरा की फसल भी तबाह हो गई, जिसका अनुमानित मूल्य 25 हजार रुपए है। राजवीर टेलर की दो बीघा बाजरा की फसल को भी 15 हजार रुपए का नुकसान पहुंचा है। किसानों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से उनके लिए अपनी फसलें बचाना मुश्किल हो गया है। वे इस स्थिति के कारण गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/h72ntGS