औरैया में ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत:वंदे भारत एक्सप्रेस से हुआ हादसा, पुलिस शिनाख्त में जुटी
औरैया जिले के अछल्दा विकास खंड क्षेत्र में पाता रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे एक अज्ञात युवक की वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक की उम्र लगभग 28 वर्ष बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा। बल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन उसकी पहचान स्थापित नहीं हो सकी। फिलहाल, शव को शीतगृह में सुरक्षित रखा गया है और उसकी पहचान के प्रयास जारी हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/s0iW8Da
Leave a Reply