औरैया में छात्रा मानवी बनी एक दिन की एसपी:फरियादियों की शिकायतें सुनीं, निस्तारण के दिए अफसरों को निर्देश
औरैया जनपद के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 1 अक्टूबर 2025 को एक विशेष आयोजन हुआ। शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन सुदिति ग्लोबल एकेडमी की कक्षा 12 की छात्रा मानवी को एक दिन के लिए पुलिस अधीक्षक बनाया गया। इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई भी की। एक दिन की पुलिस अधीक्षक बनी मानवी ने जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने कुछ मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया, जबकि अन्य समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। यह कार्यक्रम मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत आयोजित किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस पहल के माध्यम से छात्रा मानवी को पुलिस अधीक्षक की दैनिक कार्यप्रणाली और उनकी जिम्मेदारियों को समझने का अवसर मिला। उन्हें नेतृत्व और जिम्मेदारी का महत्वपूर्ण अनुभव प्राप्त हुआ।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GS1dtck
Leave a Reply