औड़िहार के कपड़ा व्यापारी की एक्सीडेंट में मौत:ससुराल जा रहे थे; अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, वाराणसी के हरहुआं के पास हादसा
औड़िहार बाजार के कपड़ा व्यापारी नीतीश कुमार बरनवाल की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। वह अपने ससुराल चौरी, जिला भदोही जा रहे थे। हरहुआं, वाराणसी के पास एक अज्ञात वाहन से टक्कर के कारण मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। 15 सितंबर 2025, सोमवार को पोस्टमार्टम और प्रशासनिक कार्यवाही के बाद उनका शव घर लाया गया। नीतीश कुमार बरनवाल के बड़े बेटे आनंद की उम्र 19 वर्ष और छोटे बेटे आदित्य की उम्र 16 वर्ष है। इस दुखद घटना के कारण व्यापारियों ने औड़िहार बाजार को बंद रखा। क्षेत्र के लोगों और व्यापारी समुदाय में शोक की लहर है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply