ऑटो में सवारी बनकर लूट करने वाले तीन पकडे़:मेरठ के यात्री को तमंचा दिखाकर लूटा, ऑटो से धक्का देकर हो गए थे फरार

आगरा पुलिस ने ऑटो में सवारी बनकर लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है। गैंग ने मेरठ के एक यात्री को ऑटो में बैठाकर रास्ते में तमंचा दिखाकर मोबाइल और नकदी लूट ली थी। पुलिस ने तीनों लुटेरों को पकड़ लिया ह। डीसीपी सिटी ने बताया कि 18 सितंबर की रात को सदर थाने में मेरठ के रहने वाले एक यात्री ने सूचना दी कि वो 17 सितंबर की रात को ईदगाह बस स्टैंड पर झांसी जाने के लिए उतरे। तब एक ऑटो वाले ने उनसे कहाकि ग्वालियर रोड से जल्दी झांसी की बस मिल जाएगी। यहां पर घंटों इंतजार करना पडे़गा। ऑटो में एक व्यक्ति पहले से बैठा हुआ था। वो भी उसके साथ बैठ गए। रास्ते में ऑटो चालक ने दो और व्यक्तियों को बैठा लिया। ऑटो चालक उनके सूनसान स्थान पर ले गया। वहां पर चारों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद तमंचा दिखाकर नकदी, मोबाइल फोन व चार्जर लूट लिया। वो उसे रास्ते में फेंककर चले गए।
सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू की। मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर तीनों अभियुक्तों को टैंक चौराहे से आगे थाना सदर बाजार की रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर, लूटा गया 01 मोबाइल फोन (रेडमी कंपनी) बरामद किए। आरोपियों ने बताया कि तीनों गिरोह बनाकर ऑटो में सवारी को बैठाकर उनके मोबाइल और रुपये लूटते है। पकडे़ गए तीनों आरोपी ओमपुरी, संजू और नितिन शर्मा डौकी के रहने वाले हैं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर