ऑटो-डीसीएम की टक्कर में युवक की मौत:धर्मकांटे पर काम करने जा रहा था, पुलिस ने चालक को पकड़कर वाहन कब्जे में लिया

सीतापुर जिले के बिसवां कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। शहीद चौराहे पर एक ऑटो और डीसीएम की भिड़ंत में ऑटो सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। थाना मानपुर के ग्राम कोड़रा निवासी मोहर्रम अली पुत्र गुलजार अली रोज की तरह धर्मकांटे पर काम करने के लिए सिधौली से बिसवां आ रहे थे। इसी दौरान सवारियों से भरा ऑटो जैसे ही इंटिया शहीद चौराहे पर पहुंचा, सामने से आ रही डीसीएम से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोहर्रम अली गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। 2 तस्वीरें देखिए… हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने डीसीएम व उसके चालक को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस चौराहे पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन यातायात व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है। हादसे के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि प्रशासन चौराहे पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करे और बड़े वाहनों की अंधाधुंध गति पर रोक लगाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर