ऑटो और ट्रेलर की भिड़ंत में बच्ची की मौत:मुगलसराय में एक ही परिवार के 6 लोग घायल, सभी वाराणसी रेफर

मुगलसराय के पड़ाव रामनगर हाईवे पर मंगलवार को एक सड़क हादसा हुआ। सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से ऑटो की टक्कर हो गई। हादसे में चंदौली जिले के चकिया थाना क्षेत्र के मंगरोर गांव निवासी एक परिवार के सात लोग घायल हुए। लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय, रामनगर में विकास की 3 माह की बेटी ऋचा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घायलों में मोहित प्रसाद (40), उनकी पत्नी बेबी (36), बेटा आनंद (6), बेटी वैशाली (14), शशि (45) और संजय (41) शामिल हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रॉमा सेंटर, वाराणसी रेफर किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि परिवार वाराणसी से दाह संस्कार कर लौट रहा था। कटेसर गांव के पास ऑटो चालक को झपकी आने से हादसा हुआ। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, फैक्ट्री के आसपास अक्सर बड़ी गाड़ियां खड़ी रहती हैं। पुलिस की चेतावनी के बावजूद अवैध पार्किंग नहीं रुक रही है। इस वजह से पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर