एसीपी उपासना पांडे ने महिला सुरक्षा के टिप्स दिए:गाजियाबाद में कहा- महिला या छात्राएं असहज महसूस करें तो डायल 112 पर कॉल करें
मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत आज एसीपी सिहानीगेट उपासना पांडे ने महिलाओं, नर्स, बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जागरूक किया। मिशन शक्ति अभियान का यह कार्यक्रम पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद जे. रविंदर गौड के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र, हॉस्पिटल, स्कूल, कॉलेज व सार्वजनिक स्थलों पर चलाया जा रहा है। यशोदा हॉस्पिटल में कार्यक्रम गाजियाबाद के थाना सिहानीगेट के यशोदा हॉस्पिटल में एसीपी उपासना पांडे ने कहा कि आज महिलाएं, बेटियां पीछे नहीं है। गाजियाबाद में महिला पुलिस द्वारा पहली बार 24 सितम्बर को एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी को पैर में गोली मारकर एनकाउंटर में अरेस्ट किया तो पूरे प्रदेश में इसकी सराहना हुई। महिला पुलिस भी एनकाउंटर में लगातार बदमाशों को अरेस्ट कर रही है। इसलिए यदि आप कभी ऐसे असहज महसूस करें या घर से निकलने में कभी कोई दिक्कत हो तो डायल 112 पर कॉल करें, 5 से 6 मिनट में पुलिस पहुंच जाएगी। महिलाओं की शिकायत उनकी सूचना और उनकी समस्याओं को गोपनीय रखा जाता है। जिसमें महिला पुलिसकर्मी और महिला ऑफिसर सुनवाई करते हैं। महिला अपराध रोकने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। महिलाओं की सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता सिटी जोन कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना सिहानीगेट के यशोदा हॉस्पिटल में ACP नंदग्राम उपासना पांडे ने आज मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो टीम द्वारा हॉस्पिटल की फीमेल डॉक्टर्स, नर्स, GDA व अन्य स्टाफ को महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा और महिला सशक्तिकरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा या अपराध, असुरक्षा या समस्या होने पर तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करने के लिए कहा। 1090, 181, साइबर हेल्प लाइन 1930 के बारे में विस्तार से बताया गया। महिला डॉक्टर और महिला नर्स से भी एसीपी उपासना पांडे ने कहा कि अपने परिवार की महिलाओं और बेटियों को भी इसके लिए जागरूक करें।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/B2cIEMH
Leave a Reply