एसपी सोनभद्र ने रायपुर थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर:आकस्मिक निरीक्षण में लापरवाही मिलने पर हेड मोहर्रिर भी लाइन हाजिर
सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने रविवार की देर रात रायपुर थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य में शिथिलता और लापरवाही पाए जाने पर थाना प्रभारी सूर्यभान राम और हेड मोहर्रिर राजीव कुमार राजभर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय के अभिलेखों, मालखाना, हवालात, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष और आगंतुक रजिस्टर का गहनता से देखा साथ ही उन्होंने थाना परिसर में साफ-सफाई और अनुशासन व्यवस्था की भी समीक्षा किया एसपी वर्मा ने थाना स्टाफ को आमजन की समस्याओं के तत्काल और प्रभावी निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पीड़ितों के साथ संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा से साथ व्यवहार करने पर भी जोर दिया। रायपुर थाना निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक ने रात्रि में कस्बों और प्रमुख स्थानों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल की सतर्कता और उपस्थिति की समीक्षा किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग, यातायात प्रबंधन और अपराध नियंत्रण के प्रयासों का भी जायजा लिया। साथ ही सतर्क रहने को भी कहा। एसपी ने रात्रिकालीन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सक्रिय और सजग रहते हुए नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया। साथ ही, रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FM0YUJV
Leave a Reply