एसपी ने ललितपुर कोतवाली का निरीक्षण किया:अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, बोले- शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर करें कार्रवाई

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मुश्ताक ने बुधवार देर शाम ललितपुर कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोतवाली परिसर, कार्यालय और मिशन शक्ति केंद्र का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी ने कार्यालय और मिशन शक्ति केंद्र से संबंधित रजिस्टरों की जांच की। उन्होंने इनके उचित और व्यवस्थित रखरखाव के निर्देश दिए। इसके अलावा, लंबित मुकदमों से संबंधित माल के विधिक निस्तारण और हथियारों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए। लंबित विवेचनाओं और अपराधों पर नियंत्रण एसपी ने थाने में लंबित विवेचनाओं का गुण-दोष के आधार पर त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने वांछित अभियुक्तों और वारंटियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब, मादक पदार्थों और पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने पर जोर दिया। साथ ही, थाने में आने वाली शिकायतों का शत-प्रतिशत और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा।
महिला सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत, मिशन शक्ति टीम को कॉलेजों और स्कूलों में जाकर महिलाओं व बच्चियों को महिला अपराध संबंधी हेल्पलाइन नंबरों (जैसे 1090) के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए। एंटी-रोमियो स्क्वॉड और महिला बीट आरक्षियों को प्रतिदिन अपने-अपने बीट क्षेत्र में भ्रमण करने का आदेश दिया गया, ताकि महिला अपराधों पर रोक लगाई जा सके। त्योहारों में सुरक्षा और यातायात नियंत्रण आगामी त्योहारों के मद्देनजर, एसपी ने भीड़भाड़ वाले प्रमुख चौराहों, सराफा बाजार और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर पेट्रोलिंग और पिकेट लगाने के दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, यातायात नियमों का विशेष रूप से पालन सुनिश्चित करने के लिए बिना हेलमेट, शराब पीकर वाहन चलाने और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश भी दिए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Hl5xcu2