एसडीएम पर अभद्रता का आरोप:बीजेपी चैयरमेन पति और पालिका स्टाफ के साथ धरने पर बैठीं
कासगंज में बीजेपी की नगर चैयरमेन मीना माहेश्वरी, उनके पति राजेंद्र बोहरे और नगर पालिका के कर्मचारी एसडीएम संजीव कुमार पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए हैं। यह धरना तहसील कासगंज स्थित एसडीएम कार्यालय के बाहर दिया जा रहा है। चैयरमेन पति राजेंद्र बोहरे ने आरोप लगाया है कि एसडीएम ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और गिरफ्तारी की धमकी दी। राजेंद्र बोहरे नगर चैयरमेन मीना माहेश्वरी के प्रतिनिधि और पूर्व चैयरमेन भी हैं। उन्होंने बताया कि नगर पालिका में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का ठेका एक कंपनी को दिया गया है। पालिका ने कंपनी को वाहन उपलब्ध कराए हैं, जबकि चार वाहन अपने उपयोग के लिए रखे हैं। इसी मामले को लेकर राजेंद्र बोहरे एसडीएम संजीव कुमार के कार्यालय गए थे। बोहरे का आरोप है कि एसडीएम संजीव कुमार ने उनके साथ अभद्रता की और पुलिस बुलाकर उन्हें गिरफ्तार कराने की धमकी दी। इस घटना की जानकारी उन्होंने अपनी पत्नी चैयरमेन मीना माहेश्वरी को दी। इसके बाद चैयरमेन, भाजपा कार्यकर्ता और पालिका के कर्मचारियों के साथ तहसील पहुंचीं और एसडीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए धरना शुरू कर दिया। वहीं, इस मामले पर एसडीएम संजीव कुमार ने अपना पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि राजेंद्र बोहरे न तो चैयरमेन हैं और न ही उनके प्रतिनिधि। उनका डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाले ठेकेदार कुंदन से कोई विवाद था। दोनों लोग उनके कार्यालय आए थे, जहां उनकी समस्या सुनी जा रही थी। एसडीएम के अनुसार इसी दौरान राजेंद्र बोहरे ने ठेकेदार कुंदन को गाली देना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और दोनों लोगों को कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jfOdCSn
Leave a Reply