एम्बुलेंस सेवा में अनियमितता का आरोप:EMRI कंपनी पर नौकरी के बदले रिश्वत लेने का आरोप, सीएम को भेजी शिकायत
उत्तर प्रदेश में 108 और 102 एम्बुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विस पर गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग 108, 102 एम्बुलेन्स कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है। सोमवार को डीएम के माध्यम से सीएम सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट प्रीति जैन को दिया गया है। कर्मचारी संघ के अनुसार, कंपनी सरकार से अतिरिक्त भुगतान प्राप्त करने के लिए कर्मचारियों पर फर्जी केस दर्ज करने का दबाव बनाती है। इससे मरीजों को समय पर एम्बुलेंस सेवा नहीं मिल पाती है। कई मामलों में मरीजों की मौत भी हो जाती है। कंपनी पर आर्थिक शोषण के आरोप भी हैं। नौकरी देने के एवज में ड्राइवरों से 25,000 रुपये और मेडिकल टेक्नीशियन से 50,000 रुपये की मांग की जाती है। यह राशि कभी वापस नहीं की जाती। कर्मचारियों का मानसिक शोषण भी किया जा रहा है। कम कर्मचारियों से अधिक काम लिया जाता है। बिना कारण कर्मचारियों का स्थानांतरण दूर के जिलों में कर दिया जाता है। वेतन भी समय पर नहीं दिया जाता।कंपनी ने अब तक करीब 9,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। ये कर्मचारी आज भी रोजगार की तलाश में हैं। कर्मचारी संघ ने कंपनी के खिलाफ जांच की मांग की है और निकाले गए कर्मचारियों की बहाली की मांग की है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply