एमएलसी अशोक अग्रवाल के काफिले की कार पलटी:हरदोई में सभी सवार सुरक्षित, पलिया–लखनऊ हाईवे पर हादसा; VIDEO

हरदोई जिले के संडीला क्षेत्र में विधान परिषद की याचिका समिति के सभापति एवं एमएलसी अशोक अग्रवाल के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा पलिया–लखनऊ नेशनल हाईवे पर मजहर ढाबे के पास हुआ। कार में ब्लॉक प्रमुख कछौना और युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संचित अग्रवाल समेत कुल सात लोग सवार थे। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बिजली का पोल तोड़ते हुए दूसरी साइड पलट गई। सड़क पर दौड़ते वाहन और आसपास मौजूद लोग हादसे को देखकर दहशत में आ गए। गनीमत रही, सभी सुरक्षित हादसे में गनीमत रही कि कार में बैठे सभी लोग सुरक्षित बच गए। मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली और इसे भगवान की कृपा बताया। स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार हटाई। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज ने इस सड़क हादसे की पूरी सच्चाई सामने ला दी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mqa2NBP