एनडीए की तैयारी कर रहा छात्र फंदे पर लटका मिला:प्रयागराज में बहन कोचिंग से लौटी तो भीतर से बंद मिला दरवाजा
प्रयागराज के अल्लापुर में एनडीए की तैयारी कर रहे छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। छात्र का नाम कुलदीप यादव (18 वर्ष) पुत्र चंद्रेश यादव है। वह मूल रूप से करौली कमासिन, जनपद बांदा का रहने वाला था और यहां अपनी बड़ी बहन वंदना यादव के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था। वंदना सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही है, जबकि कुलदीप मेजर कलसी क्लासेस में एनडीए की कोचिंग करता था। सुबह गया कोचिंग, दोपहर बाद हुई घटना की जानकारी
मामा मान सिंह ने बताया, वंदना ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे कुलदीप कोचिंग गया था। 10:30 बजे लौट आया। इसके बाद 11 बजे वह खुद अपनी कोचिंग के लिए निकल गई। करीब 2:30 बजे जब वह लौटी, तो कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था। उसने कई बार आवाज दी लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। शंका होने पर उसने आसपास के लोगों को बताया। लोगों ने खिड़की से झांककर देखा तो कुलदीप फंदे पर लटका हुआ था। मौके पर पहुंचे मामा, पुलिस ने तोड़ा दरवाजा
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा। इसके बाद शव को फंदे से उतारा गया। मानसिंह ने बताया, वह भी शहर में ही रहकर तैयारी करते हैं। वंदना ने सूचना दी तो वह पहुंचे। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। अज्ञात नंबर से बार-बार आ रही थी कॉल
मामा के मुताबिक, घटना से एक रात पहले कुलदीप के फोन पर लगातार किसी का कॉल आ रहा था, जिसे वह बार-बार काट दे रहा था। इसकी जानकारी वंदना ने दी। उसने पूछा भी था लेकिन यह नहीं पता चला कि कॉल करने वाला कौन था। मोबाइल खराब था, दो दिन पहले ही कुलदीप ने अपना मोबाइल ठीक कराया था। पुलिस जांच में जुटी
जार्जटाउन थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवारवाले भी किसी प्रकार के विवाद या तनाव की जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। छात्र के मोबाइल कॉल डिटेल की जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि घटना से पहले कुलदीप से किसने संपर्क किया था।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/d9BiEQt
Leave a Reply