एनएचएआई ने बदायूं बाईपास को मंजूरी दी:केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा के प्रयासों से मिली स्वीकृति
केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा के प्रयासों से बदायूं में बाईपास निर्माण को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने मंजूरी दे दी है। इससे बरेली-फर्रुखाबाद मार्ग पर बदायूं शहर में लगने वाले जाम से यात्रियों को राहत मिलेगी। एनएचएआई के अधिकारियों को बाईपास के लिए सर्वे कर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री ने सोमवार शाम एक प्रेसवार्ता में इस परियोजना की जानकारी दी। वर्तमान में बरेली से फर्रुखाबाद या बदायूं के उसावां, दातागंज जैसे क्षेत्रों में जाने वाले वाहन शहर के भीतर से गुजरते हैं। दिन भर भारी और हल्के वाहनों के आवागमन से अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे यात्रियों का समय और ईंधन दोनों बर्बाद होते हैं। केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने बताया कि उन्होंने इस बाईपास के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से अनुरोध किया था। गडकरी के अनुमोदन के बाद इस परियोजना को स्वीकृति मिली है। उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों को डीपीआर जल्द से जल्द तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा है, ताकि आगे की कार्रवाई शुरू की जा सके। बाईपास बनने से बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश रुक जाएगा, जिससे शहर के भीतर यातायात सुगम होगा। प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता और सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता भी उपस्थित थे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NpQjoLB
Leave a Reply