एडीजी ने मेरठ में सुरक्षा का जायजा लिया:महानवमी पर मंदिरों में फोर्स को दिए निर्देश
मेरठ में महानवमी के अवसर पर बुधवार रात एडीजी भानु भास्कर और डीआईजी कलानिधी नैथानी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों ने सदर बाजार थाना क्षेत्र के बंगाली दुर्गाबाड़ी पंडाल में माता के दर्शन किए और सदर काली माता मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। एडीजी ने पंडाल से मंदिर तक पैदल गश्त कर पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि दुर्गा पूजा और महानवमी पर शहर में भारी भीड़ रहती है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने, भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। अधिकारियों को पंडालों और मंदिर परिसर के आसपास नियमित गश्त करने तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के आदेश भी दिए गए। निरीक्षण के दौरान एडीजी ने पंडाल प्रबंधन समिति के सदस्यों से भी बातचीत की और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आश्वस्त किया कि पर्व के दौरान पुलिस और प्रशासन द्वारा हर संभव सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालु बिना किसी भय के पूजा-अर्चना कर सकें। इस दौरान थाना प्रभारी और अन्य पुलिस बल भी मौजूद रहा। अधिकारियों ने बताया कि महानवमी और विजयदशमी के अवसर पर शहर के सभी प्रमुख पूजा पंडालों और मंदिरों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PULm1kO
Leave a Reply