एटा में 3 फीट लंबा जहरीला सांप मिला, VIDEO:महिला की देखते ही निकली चीख, कॉमन करेत सांप के रूप में हुई पहचान; सर्प मित्रों ने किया रेस्क्यू
एटा के अलीगंज स्थित बिल्सड़ गांव में मंगलवार रात करीब 9 बजे एक 3 फीट लंबा सांप मिला। घर में पानी भरने आई महिला ने इसे देखा, जिसके बाद ग्रामीणों ने बिल्सड़ के सर्प मित्र मिलन पांडे और शरद पांडे को सूचना दी। जिसके बाद गांव के सर्प मित्रों ने सफलतापूर्वक उसका रेस्क्यू किया। और संयुक्त रूप से इस खतरनाक जहरीले सांप को नहर के पास वन क्षेत्र में छोड़ा गया। ग्रामीणों ने सर्प मित्रों के इस कार्य की सराहना की, लेकिन वन विभाग की गंभीर लापरवाही पर सवाल भी उठाए। महिला को सरसराहट की आवाज सुनाई दी घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे की है। जब बिल्सड़ पछायां निवासी प्रभा पांडे अपने घर में नल के पास लगी फुलवारी में पानी भर रही थीं, तभी उन्हें सरसराहट की आवाज सुनाई दी। रोशनी जलाकर देखने पर उनकी चीख निकल गई। उनकी चीख सुनकर पड़ोस में रहने वाले उनके देवर आदेश पांडे और बहू यतोश्मा पांडे मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को सांप होने की जानकारी दी। ग्रामीणों ने बिल्सड़ के सर्प मित्र मिलन पांडे और शरद पांडे को सूचना दी। कॉमन करेत सांप के रूप में हुई पहचान जब दोनों सर्प मित्र मौके पर पहुंचे, तो सांप बताए गए स्थान पर नहीं था। पास ही 5 मीटर की दूरी पर रखी लकड़ियों के ढेर से सांप को रेस्क्यू किया गया। इसकी पहचान कॉमन करेत सांप के रूप में हुई। सर्प मित्रों ने ग्रामीणों के सहयोग से रात करीब 10:30 बजे सांप का सफल रेस्क्यू कर उसे एक कंटेनर में सुरक्षित रख दिया। बुधवार सुबह 9 बजे तक सूचना देने के बावजूद वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद मिलन पांडे, शरद पांडे और राजा का रामपुर के सर्प मित्र सौरभ शाक्य ने संयुक्त रूप से इस खतरनाक जहरीले सांप को नहर के पास वन क्षेत्र में छोड़ा। भारतीय उपमहाद्वीप में पाया जाने वाला एक सांप ग्रामीणों ने सर्प मित्रों के इस कार्य की सराहना की, लेकिन वन विभाग की गंभीर लापरवाही पर सवाल उठाए। सर्प मित्रों ने बताया कि उनके पास सुरक्षित उपकरण नहीं थे। मिलन पांडे और शरद पांडे ने एक देसी छड़ी की मदद से ही इतने जहरीले सांप का रेस्क्यू किया। हालांकि, सुबह सांप को छोड़ते समय सौरभ शाक्य के पास स्नेक स्टिक थी। कॉमन करेत भारतीय उपमहाद्वीप में पाया जाने वाला एक अत्यधिक जहरीला सांप है, जो आमतौर पर रात में सक्रिय रहता है। आरएफओ आदित्य सक्सेना से बात की। उन्होंने कहा, ये बड़ी लापरवाही है, इसकी जांच की जाएगी साथ ही कर्मचारियों से पूछताछ कर कार्यवाही की जाएगी। इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vt7YDhq
Leave a Reply