एटा में सामान से भरा कैंटर पलटा:सड़क पर बिखरा, क्लीनर घायल; पुलिस ने रास्ता साफ कराया

एटा जनपद के बागवाला थाना क्षेत्र में रामपुर के पास एक मालवाहक कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में कैंटर का क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर बागवाला थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल क्लीनर को अस्पताल में भर्ती कराया। घायल क्लीनर की पहचान सहदेव पुत्र इनाम सिंह (उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे एंबुलेंस की मदद से बागवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहाँ से उसे आगे के उपचार के लिए रेफर कर दिया गया। उसका इलाज जारी है। पुलिस ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया। यूपी 82 टी 3769 नंबर का यह कैंटर अलीगंज की ओर से एटा जा रहा था, तभी अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त कैंटर को हटवाकर रास्ता साफ कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। बागवाला थाना प्रभारी ओ.पी. सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। उन्होंने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घायल क्लीनर को निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SpxzTq6