एटा में बस-ऑटो टक्कर, 8 लोग गंभीर घायल:महिलाएं और बच्चे भी शामिल; सभी एक ही गांव के रहने वाले, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

एटा के कोतवाली देहात क्षेत्र में ककेहरा गांव के पास एक निजी बस और ऑटो की टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में ऑटो में सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल हैं, जिनका उपचार एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों की मदद की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की सहायता से सभी घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। 3 तस्वीरें देखें… घायलों के परिजन सुरजीत ने बताया कि कानपुर की तरफ से आ रही एक निजी बस ने ककहैरा पुल के पास ऑटो को टक्कर मारी। ऑटो में सात-आठ लोग सवार थे, जिन्हें चोटें आई हैं। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं का भी जिक्र किया, जहां कुछ मरीज जमीन पर पड़े थे। घायलों की पहचान पूनम (20 वर्ष), निधि (7 वर्ष), अनुपम (14 वर्ष), रमेश (61 वर्ष), नेहा (17 वर्ष), जयवीर (35 वर्ष), नीलम (43 वर्ष) और सृष्टि (14 वर्ष) के रूप में हुई है। ये सभी सूरजपुर गांव के निवासी हैं और मरथरा की ओर से आ रहे थे। कोतवाली देहात के थाना प्रभारी जितेंद्र पाल सिंह गौतम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IgLMFGc