एटा में दो वर्षीय मासूम की डूबने से मौत:घर के बाहर खेलते समय गड्ढे में गिरा, परिवार में छाया मातम

एटा जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव अतरौली में शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे एक दुखद घटना हुई। घर के बाहर खेलते समय दो वर्षीय मासूम लोकेश पुत्र गोविंद पानी से भरे गड्ढे में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने लोकेश को काफी देर तक तलाश किया। जब वह नहीं मिला, तो उन्होंने पानी में खोजबीन की। तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी। मासूम की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई और मातम छा गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। थाना कोतवाली देहात प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चा खेलते समय घर के बाहर पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों द्वारा इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है और न ही पोस्टमार्टम कराया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9l0NsjR