एटा में क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव:राजेश सिंह सीओ सिटी, संजय सिंह सदर की जिम्मेदारी संभालेंगे, एसएसपी कार्यालय से लिस्ट जारी
एटा में क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्यामनारायण सिंह ने नवागत क्षेत्राधिकारी राजेश सिंह को सीओ सिटी का कार्यभार सौंपा है, जबकि सीओ संजय सिंह को पुनः सीओ सदर की जिम्मेदारी दी गई है। यह बदलाव तत्कालीन सीओ सिटी अमित कुमार राय के अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत होकर खीरी स्थानांतरित होने के बाद किया गया है। उनके जाने के बाद से सीओ संजय सिंह सिटी और सदर दोनों क्षेत्राधिकारी के रूप में कार्यभार संभाल रहे थे। आज से क्षेत्राधिकारी राजेश सिंह कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, बागवाला, महिला थाना, यातायात व्यवस्था और न्यायालय सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं, सीओ सदर संजय सिंह मिरहची, पिलुआ और मारहरा क्षेत्र का क्षेत्राधिकार देखेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्यामनारायण सिंह ने बताया कि यह निर्णय कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने और अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लिया गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/I2DS9Pi
Leave a Reply