एटा में केनरा बैंक शाखा में लगा ताला:10 साल का एग्रीमेंट खत्म, नए करार पर नहीं बनी सहमति; ग्राहक परेशान

एटा के अलीगंज कस्बा में केनरा बैंक की शाखा का संचालन अचानक रुक गया। भवन मालिक प्रखर गुप्ता और उनके भाई ने बैंक के शटर पर ताला जड़ दिया। इस कारण ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैंक और भवन मालिक के बीच किराए को लेकर विवाद चल रहा था। प्रखर गुप्ता ने बताया कि उन्होंने 10 साल पहले बैंक को भवन किराए पर दिया था। एग्रीमेंट खत्म होने के बाद उन्होंने जुलाई में बैंक को भवन खाली करने का नोटिस दिया। बैंक प्रबंधन ने दूसरी जगह भवन किराए पर ले लिया, लेकिन मौजूदा भवन खाली नहीं किया। किराए की नई शर्तों को लेकर दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं बन पाई। बैंक 5 साल का एग्रीमेंट चाहती थी, जबकि मालिक 10 साल का एग्रीमेंट करना चाहते थे। किराए में बढ़ोतरी पर दोनों पक्ष सहमत थे। मंगलवार शाम को बैंक ने मेल के जरिए 5 साल का प्रस्ताव भेजा, जिसे मालिक ने खारिज कर दिया। बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी से दो दिन से बातचीत चल रही थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया। इसके बाद भवन मालिक ने बैंक को बंद कर दिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में बैंकिंग सेवाओं के लिए चिंता का माहौल है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर