एटा के नुमाइश ग्राउंड में विजयादशमी पर रावण दहन:बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश, हजारों की संख्या में उमड़ी लोगों की भीड़

एटा के नुमाइश ग्राउंड में विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रावण का पुतला दहन किया गया। जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़े। कार्यक्रम के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे। रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पारंपरिक ढंग से रावण के पुतले का दहन किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह स्वयं मौजूद रहे। उन्होंने रामलीला मैदान की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था संभाली, जिससे हजारों की भीड़ को नियंत्रित करते हुए कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।पुतला दहन से पहले रामलीला मंचन के विभिन्न प्रसंगों का प्रदर्शन किया गया। इनमें केवट और प्रभु श्री राम का संवाद, निषादराज और भगवान राम का संवाद, सुपर्णखा और लक्ष्मण के बीच संवाद, मेघनाथ और लक्ष्मण युद्ध, हनुमान जी का संजीवनी बूटी लाने का प्रसंग, विभीषण और बाली युद्ध, तथा अंगद-रावण संवाद और युद्ध शामिल थे। अंततः, राम और रावण के बीच युद्ध हुआ, जिसमें प्रभु श्री राम ने विजय प्राप्त की। यह पर्व असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। रावण दहन के बाद, रामलीला मैदान में मौजूद हजारों लोगों ने मेले का लुत्फ उठाया। बच्चों ने खेल-खिलौने और मिठाइयों का आनंद लिया, साथ ही झूलों का भी मजा लिया।इस दौरान थाना प्रभारी कोतवाली नगर शंभू नाथ सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा, जिसने पूरे कार्यक्रम के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TUsVX83