एक ही चिता पर भाई, बेटी का किया अंतिम संस्कार:आरोपी दामाद को पुलिस ने भेजा जेल, करंट लगाकर पत्नी को मार डाला था

गोंडा के परसपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में जमीन विवाद ने एक परिवार को तबाह कर दिया है। जहां दामाद पवन कुमार ने सोमवार को अपनी पत्नी संगीता और ससुर मंगल की हत्या कर दी थी। मंगलवार को दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया है। मृतक मंगल के छोटे भाई पाटन दिल्ली से पहुंचे और डेलुआ घाट पर पुलिस की निगरानी में दोनों का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान गांव के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। घर आकर की पत्नी की हत्या पाटन ने कांपते हाथों से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार दाह संस्कार किया। घटना की जानकारी के अनुसार, मंगल ने अपनी जमीन का वसीयतनामा बेटी संगीता और दामाद पवन के नाम कर दिया था। लेकिन तीन दिन पहले उन्होंने पवन का नाम वसीयत से हटा दिया। इससे नाराज होकर पवन दिल्ली से घर आया और उसने 28 वर्षीय पत्नी संगीता की गला दबाकर हत्या कर दी। विरोध करने पर 52 वर्षीय ससुर मंगल की भी हत्या कर दी। परसपुर थाना पुलिस ने आरोपी पवन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस पूछताछ में यह भी बताया, पवन से मेरी पत्नी का अवैध संबंध था। ये अपने प्रेमी को जमीन देना चाहती थी इसीलिए हमने मारा है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर