एक्ट्रेस काजल अग्रवाल बोलीं- लखनऊ से पुराना रिश्ता:अच्छी फिल्म मिली तो शहर में करूंगी शूटिंग, नवाबी तहजीब-उर्दू पसंद है
तमिल-तेलुगु और हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री काजल अग्रवाल शनिवार को लखनऊ पहुंची। उन्होंने यहां एक सैलून का उद्घाटन किया। वहीं शहर की जमकर तारीफ की। एक्ट्रेस ने कहा-भले ही लखनऊ पहली बार आना हुआ है। मगर इस शहर से उनका पुराना रिश्ता है। उन्होंने कहा- बचपन से ही यहां के बारे में काफी कुछ सुन रखा है। अब जो यहां आने का मौका मिला है तो कोशिश रहेगी ज्यादा से ज्यादा शॉपिंग की जाए और यहां के खान-पान का लुत्फ उठाया जाए। इस दौरान काजल के साथ फैंस ने खूब सेल्फी लीं। नवाबी तहजीब और उर्दू का तड़का लगा काजल ने कहा- लखनऊ में बॉलीवुड की बहुत सारी फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग हुई हैं। फिल्मों में नवाबी तहजीब और उर्दू का तड़का इस शहर में शूटिंग की वजह से आता है। हमें भी इंतजार है कोई अच्छी फिल्म मिले तो लखनऊ में उसकी शूटिंग करें। उन्होंने कहा- यह शहर अपने आप में बेहद अद्भुत और दिलचस्प है। यहां के लोग बातें भी बहुत अच्छी करते हैं। मेरी कोशिश होगी कि जल्द ही दोबारा लखनऊ वापस आऊं। यहां की सकरी गलियों के साथ खूबसूरत इमारतें भी देखेंगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pESx89w
Leave a Reply