उल्टी-दस्त से किशोरी और दादा की मौत:जालौन में एक ही परिवार के दो सदस्यों ने दम तोड़ा, स्वास्थ्य विभाग जांच में जुटा

जालौन के हथनौरा गांव में शुक्रवार सुबह उल्टी-दस्त के कारण एक ही परिवार के दो सदस्यों की कुछ घंटों के अंतराल में मौत हो गई। मृतकों में 16 वर्षीय किशोरी मोना और उसके 70 वर्षीय दादा शिवकुमार शामिल हैं। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। हथनौरा निवासी दीपू दिल्ली में कार्यरत हैं। उनके परिवार में गांव में पिता शिवकुमार (70), मां सुशीला (65), पत्नी सुनीता, बेटी मोना (16) और बेटा तरुण (14) रहते हैं। गुरुवार रात मोना को अचानक उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। परिजनों ने स्थानीय डॉक्टर से उपचार कराया, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। शुक्रवार सुबह शौचालय में वह बेहोश मिली और बाद में उसकी मौत हो गई। मोना की मौत के कुछ ही देर बाद उसके दादा शिवकुमार की भी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें भी उल्टी-दस्त की शिकायत थी और उन्होंने भी दम तोड़ दिया। इसके बाद दादी सुशीला (65) और पौत्र तरुण (14) की हालत भी खराब होने लगी। तरुण को गंभीर स्थिति में उरई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से स्थिति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में फूड पॉइजनिंग के स्पष्ट लक्षण नहीं मिले हैं, हालांकि उल्टी-दस्त की शिकायत थी। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी गई है, जो पानी, भोजन और अन्य संभावित कारणों की जांच कर रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह मामला वायरल संक्रमण या जलजनित बीमारी से संबंधित हो सकता है। आवश्यक नमूने एकत्र कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/blz6mPI