उन्नाव में सड़क हादसे में तीन की मौत:टायर बदलते समय हादसा, खड़े ट्रक में ट्रेलर ने मारी टक्कर

जिला उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र से मंगलवार की सुबह करीब 5.30 एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जिसमें तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी है। यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक का टायर बदलने के दौरान हुआ है। जिसमें ट्रक चालक, परिचालक और ट्रेलर चालक की मौत हो गई है। पुलिस ने तीन को शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानिए क्या है पूरा मामला … प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 5 बजे मछलियों से भरा ट्रक जो गुजरात से असम की तरफ जा रहा था। इसी दौरान आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गुजरते समय अचानक उसका टायर फट गया। टायर फटने पर ट्रक के चालक देवानंद (40 वर्ष) ने ट्रक को किनारे लगाया और अपने परिचालक अजय के साथ टायर बदलने के उतरे। इसके बाद अन्य वाहनों से बचाव के लिए सही टायर को रख टॉर्च की मदद से टायर बदलने लगे । अनियंत्रित ट्रेलर ने मारी टक्कर इसी दौरान पत्थर के पाउडर से भरा ट्रेलर जो की मोरबी से सीतापुर की तरफ जा रहा था । इस तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क किनारे ट्रक का टायर बदल रहे देवानंद और अजय को टक्कर मारी और अनियंत्रित होकर ट्रक में घुस गया। इस टक्कर में मौके पर ही ट्रक चालक और परिचालक की मौत हो गयी । वही ट्रेलर चालक जख्मी हालत में ट्रेलर में फंस कर रह गया और काफी देर तड़पने के बाद उसकी भी मौत हो गयी । डायल 112 ने यूपीडा को दी सूचना गश्त के दौरान डायल 112 पुलिस और क्राइम इंस्पेक्टर रामनारायण यादव की नजर इस दुर्घटना पर पड़ी। इसके बाद उन्होने तत्काल यूपीडा में उसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची यूपीडा की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद ट्रेलर में फंसे शव को निकाला। पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी ने दी ये जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद्र सिंह ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। साथ ही ट्रक मालिकों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इस भीषण हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ समय तक यातायात प्रभावित रहा। देखें हादसे से संबंधित तस्वीरें…

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर