उन्नाव में सड़क हादसे में एक महिला की मौत:तेज रफ्तार वाहन ने 4 लोगों को टक्कर मारी, 3 गंभीर
लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर दही थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हंस धर्म कांटे के पास सड़क पार कर रहे चार लोगों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में चौधरी ओवरसीज में कार्यरत 50 वर्षीय ज्योति श्रीवास्तव की मौत हो गई। तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों में रानी सिंह (50), रमेश (30) और कृष्णा (20) शामिल हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पार करते समय तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर लोगों पर चढ़ गया। टक्कर के बाद सभी लोग सड़क पर दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। दही थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। मृतका ज्योति श्रीवास्तव अपने परिवार का भरण-पोषण करती थीं। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष दही के अनुसार, फरार वाहन और चालक की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply