उन्नाव में मजदूर की सर्पदंश से मौत:खेत से लौटते समय डसा, कानपुर ले जाते समय तोड़ा दम

उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र के चमरौली गांव में मंगलवार शाम एक मजदूर की सांप काटने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय देशराज पुत्र स्वर्गीय चांदी लाल के रूप में हुई है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। देशराज मंगलवार को रोज की तरह अपने खेत देखने गए थे। घर लौटने पर उन्होंने परिजनों को बताया कि खेत में काम करते समय उन्हें सांप ने डस लिया है। यह सुनकर परिवार के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी और आनन-फानन में देशराज को लेकर जिला अस्पताल उन्नाव पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताकर कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर ले जाते समय एम्बुलेंस में ही देशराज की हालत बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजन उन्हें लेकर वापस घर पहुंचे तो गांव में मातम छा गया। बुधवार दोपहर मोर्चरी हाउस में उनका पोस्टमॉर्टम कराया गया। मृतक देशराज के परिवार में 14 वर्षीय बेटी किरन और 12 वर्षीय बेटा यश हैं। उनकी पत्नी सुजाता का निधन पहले ही हो चुका था, जिससे अब दोनों बच्चे अनाथ हो गए हैं। परिवार के लोगों ने बताया कि देशराज मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। वह चार भाइयों में तीसरे थे। उनके बड़े भाई स्वर्गीय मुन्ना (50 वर्ष) का पहले ही निधन हो चुका है, जबकि दूसरे भाई संतोष (45 वर्ष) और छोटे भाई ओमप्रकाश (39 वर्ष) गांव में ही रहते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मृतक के घर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से खेतों में सांपों की संख्या बढ़ गई है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vRmpjAk