उन्नाव में पेट्रोल लेने गए युवकों पर हमला, VIDEO:दुकान संचालक और परिवार ने पीटा, वीडियो सामने आने पर जांच शुरू
उन्नाव के दही थाना क्षेत्र में पुरवा मोड़ के पास दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। पेट्रोल लेने पहुंचे दो युवकों पर दुकान संचालक और उसके परिवार ने हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जानकारी के अनुसार, दो युवक पुरवा मोड़ स्थित एक दुकान पर पेट्रोल लेने गए थे। बताया जा रहा है कि यह दुकान अवैध रूप से पेट्रोल बेचती है। इसी दौरान युवकों और दुकान संचालक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दुकान संचालक और उसके परिवार के सदस्यों ने मिलकर युवकों पर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिलाएं और पुरुष सहित पूरा परिवार युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इलाके में लंबे समय से अवैध रूप से पेट्रोल-डीजल की बिक्री हो रही है, जिसके कारण पहले भी कई बार विवाद हुए हैं। हालांकि, दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं और मारपीट की वास्तविक वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने मामले की सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/aFxsCDA
Leave a Reply