उन्नाव में दो घरों से लाखो की चोरी:शिक्षक और पड़ोसी के घर चोरों ने किया हाथ साफ, 80 हजार नकद और 600 ग्राम सोना पार
उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के भटौली गांव में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। एक ही रात में चोर करीब 50 लाख रुपये की नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस के हाँथ खाली है, पहले की चोरियां न खुलने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है। प्राथमिक विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक के परिवार को पहला निशाना बनाया गया। इस घर में दिरगज के चार पुत्र रामवीर, रणबीर, अंकित और जयबीर अपने परिवार के साथ रहते हैं। चोरों ने घर के नीचे बने दो धरोहरी कमरों के ताले तोड़े। वहां से 80 हजार रुपये नकद, 600 ग्राम सोना और 4 किलो चांदी के जेवरात चुरा लिए। इसी रात चोर गांव के सरजू प्रसाद के घर में भी घुसे। उनके यहां से एक लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात ले गए। सुबह जब लोगों की नींद खुली, तब घरों का सामान बिखरा मिला और अलमारियां खाली थीं। पीड़ित परिवार और ग्रामीण थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस अब तक एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस ने केवल औपचारिकता निभाई। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच चल रही है। उन्होंने जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply