उन्नाव में ड्यूटी पर नशे में धुत दारोगा निलंबित:मारपीट का VIDEO आया था सामने, जांच रिपोर्ट के बाद एसपी ने की कार्रवाई
उन्नाव में पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्यूटी के दौरान नशे में धुत होकर मारपीट करने वाले दारोगा को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई दारोगा की हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद की गई, जिसके बाद एसपी ने तुरंत संज्ञान लिया और विभागीय जांच के आदेश दिए। जानकारी के अनुसार, दारोगा हरेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन से रामलीला मैदान में क्यूआरटी (QRT) ड्यूटी पर तैनात किया गया था। बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान ही वह नशे की हालत में था। इसी बीच उसका कुछ स्थानीय लोगों से विवाद हो गया, जो गाली-गलौज और हाथापाई तक पहुँच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसपी जय प्रकाश सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दारोगा हरेन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच शुरू करने के आदेश दिए। एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता और लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में मारपीट करने वाले स्थानीय युवकों की भी पहचान कर ली गई है। पुलिस ने अनिल यादव और मनोज यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा रही है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी। एसपी जय प्रकाश सिंह ने सख्त शब्दों में कहा कि पुलिसकर्मियों का अनुशासन ही विभाग की प्रतिष्ठा की पहचान है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी कि जो भी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान लापरवाही, नशाखोरी या दुर्व्यवहार करेगा, उसके खिलाफ तत्काल निलंबन और कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gTC5SNq
Leave a Reply